अंतिम दौर में कोरोना संक्रमित कर सकेंगे मतदान
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में तीनों विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होंगे। चुनाव आयोग ने कुछ गाइडलाइन जारी की है जिसके अंतर्गत यदि कोई मतदाता बुखार से पीड़ित है तो वह आखिरी घंटे में ही वोट डाल सकेगा। इससे पहले पोलिंग बूथ पर पहुंचने पर उसे वापस भेज दिया जाएगा। मतदाता बुखार से पीड़ित मिलने पर उसकी दो बार और थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। साथ ही पोलिंग बूथ पर कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीज अंतिम दर पर मतदान कर सकेंगे। इसके लिए बूथ पर थर्मल स्क्रिनिंग भी की जाएगी।