जानिए वोटिंग के दिन कैसा होगा मौसम का मिजाज

 जानिए वोटिंग के दिन कैसा होगा मौसम का मिजाज

हापुड़, सीमन  : जनपद हापुड़ में गुरुवार यानी 10 फरवरी को मतदान होना है। जिले में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए तमाम कदम उठाए गए हैं। वहीं अनुमान है कि गुरुवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और दिन में तापमान 19 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक जाने की उम्मीद है। हालांकि हवा की गति 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार रहने की संभावना है।

बता दें कि जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार की तड़के जबरदस्त बारिश हुई जिससे प्रदूषण धूल गया और हवा शुद्ध हो गई। इस दौरान एक्यूआई भी सुधर गया। वहीं बुधवार की सुबह लगभग सवा ग्यारह बजे तेज धूप खिल गई। हालांकि बीच-बीच में बादलों ने सूरज देवता को घेर लिया। अनुमान है कि दिन में अधिकतम तापमान 16 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री जाने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को मतदान के दिन आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे।