परीक्षा में छात्रा नकल करती हुई मिली
हापुड़, सीमन : हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में शनिवार को एलएलबी की परीक्षा में एक छात्रा को उड़न दस्ते ने नकल करते हुए पकड़ा. बताया जा रहा है कि एक छात्रा मॉडल पेपर के कई पेपर लेकर परीक्षा केंद्र पहुंची. उड़न दस्ते ने जब निरीक्षण किया तो मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद उड़न दस्ते ने मामले की सूचना यूनिवर्सिटी को दे दी है. बता दें कि इससे पहले हाल ही में एमबीबीएस की परीक्षा में सरस्वती मेडिकल के तीन छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया था.