हापुड़ के सट्टा बाजार में गजराज मजबूत

 

हापुड़ के सट्टा बाजार में गजराज मजबूत

हापुड़, सीमन  :  जनपद की तीनों विधानसभाओं से भावी विधायक का भाग्य ईवीएम में बंद हैं, जो 10 मार्च की दोपहर तक खुल जाएगा। परन्तु प्रत्याशियों के समर्थक जातीयता के आधार गुणाभाग करके अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं।

हापुड़ विधानसभा सीट पर रोलाद के प्रत्याशी गजराज सिंह की जीत का शत प्रतिशत दावा सपारोलाद, कांग्रेस के प्रत्याशी के विरुद्ध भीतरघात करने वाले कर रहे हैं और इस कथित जीत को हवा दे रहे हैं। चुनाव पर सट्टा करने वाले।

हापुड़ के चुनावी सट्टा बाजार में गजराज सिंह का भाव तीस पैसे जबकि भाजपा के विजयपाल व बसपा के मनीष कुमार का भाव दो से ढाई रुपए बताया जा रहा हैं। यानि कि हापुड़ विधानसभा सीट पर रोलाद के गजराज सिंह की स्थिति मजबूत आंकी जा रही हैं।

हापुड़ में सर्राफा बाजार में पापड़ वाली गली के कोने पर बाजार बंद होने के बाद सटोरिए एकत्र हो जाते हैं। और चुनाव सट्टा शुरु हो जाता हैं। जो सटोरिए ठिकाने पर नहीं पहुंचते हैं, वे फोन के माध्यम से करते हैं। एक सटोरिए का पेट तो इतना मोटा बताते हैं कि कोई भी कितने ही रुपए लगा दो। इस सटोरिए के ठिकाने से ही चुनावी सट्टे का भाव निकलता हैं।