हापुड़:
राजीव विहार में फंदे से लटकी मिली युवक की लाश
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली
क्षेत्र के मोहल्ला राजीव विहार कॉलोनी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में
मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक का शव रविवार की रात फंदे से लटका मिला. जैसे
ही परिजनों ने युवक का शव देखा तो घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता
दें कि राजीव विहार निवासी सोनू पुत्र राज कुमार का शव घर में फांसी के फंदे से
लटका मिला. जैसे ही परिजन घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. मामले की सूचना मिलने पर
पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के
लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि युवक को किसी ने
जान से मारने की धमकी दी थी जिसके चलते वह डिप्रेशन का शिकार हो गया और उसने मौत
को गले लगा लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.