गेहूं बेचने के लिए किसान के साथ परिवार के एक सदस्य का भी होगा पंजीकरण
हापुड़, सीमन : जिले में गेहूं खरीद की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. एक अप्रैल से जनपद के 26 क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद खरीदा जाएगा. शासन से गेहूं खरीद का लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन विभाग ने 26 केंद्र को गेहूं खरीद के लिए प्रस्तावित किया है. इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बिचौलियों पर शिकंजा कसने के लिए पिछली बार की तरह इस बार भी ई-पॉप मशीनों से गेहूं की खरीद की जाएगी. इसके अलावा किसान के साथ परिवार के एक सदस्य का भी ऑनलाइन पंजीकरण होगा जो नामित सदस्य किसान के स्थान पर गेहूं बेच सकेगा. बता दें कि खाद्य विभाग के चार, पीसीएफ के 19, एफसीआई के दो, मंडी समिति द्वारा एक केंद्र खोला जाएगा. इसमें गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक में 9, धौलाना में 7, सिंभाली और हापुड़ में 5-5 गेहूं क्रय केंद्र खोले जाएंगे.