आत्महत्या करने पहुंचे युवक को बचाया
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में स्थित गंगा पुल से एक युवक ने आत्महत्या करने के प्रयास से गंगा में छलांग लगा दी। गोताखोरों की सक्रिया से युवक की जान बच पाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को परिजनों को सौंप दिया।
बता दें कि अमरोहा निवासी एक युवक परिवार को बिना बताए गढ़ पहुंचा और आत्महत्या करने के इरादे से उसने गंगा में छलांग लगा दी। गोताखोरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक का रेसक्यू कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दी जिसके बाद परिवारजन युवक को समझा बुझाकर अपने साथ ले गए।