तापमान बढ़ने से सरसों, आलू की फसल पर खतरा!

 तापमान बढ़ने से सरसों, आलू की फसल पर खतरा!

हापुड़, सीमन इन दिनों तापमान बढ़ने से सरसों की फसल पर चेपा रोग का खतरा बढ़ रहा है. वहीं आलू की फसल पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. इन दिनों आलू की खेती के लिए बारिश की जरूरत होती है. नमी से फसल को फायदा पहुंचता है जिससे दाने का आकार बढ़ता है लेकिन इन दिनों तापमान बढ़ने से गेहूं की फसल के लिए जरूरी नमी नहीं मिल पा रही है और पौधे छोटे और कम वजन के हो रहे हैं.

मार्च में गेहूं पकने को तैयार हो जाती है. ऐसे में नमी की जरूरत है. नमी से फसल अच्छी होती है लेकिन तापमान बढ़ने से किसान की परेशानी बढ़ गई है. वहीं तापमान बढ़ने से सरसों की फसल में भी चेपा रोग का खतरा मंडरा रहा है. चेपा एक किस्म का कीट होता है जो कि फसलों के पौधे का रस चूस लेता है.