सपा-रालोद गठबंधन की ईवीएम पर निगरानी

 

सपा-रालोद गठबंधन की ईवीएम पर निगरानी

हापुड़, सीमन : हापुड़ के नवीन मंडी स्थल पर ईवीएम मशीनों के लिए बनाए स्ट्रांग रुम के निकट रालोद-सपा कार्यकर्ता राउंड दी क्लाक निगरानी कर रहे है।

रालोद-सपा गठबंधन के नेताओं का कहना है कि जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभाओं धौलाना, हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर में गठबंधन प्रत्याशियों की जीत निश्चित है और जिला प्रशासन भाजपा की जीत के लिए ईवीएम को बदल सकता है। इसलिए वे निगरानी कर रहे है।

बता दें कि नवीन मंडी स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रुम पर सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा है। प्रशासन ने मतदान पूरी तरह निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया है और मतगणना भी पूरी तरह पारदर्शिता के साथ होगी। उल्लेखनीय है कि जनपद की तीनों विधान सभाओं से 35 प्रत्याशी है जिनके भाग्य पर अभी भी पर्दा गिरा हुआ है और यह पर्दा 10 मार्च को पूरी तरह निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ हट जाएगा।