हापुड़
के चावल व्यापारी से सात लाख रुपए की ठगी
हापुड़, सीमन : हापुड़ के एक चावल व्यापारी से सात लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया
है. पुलिस ने नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी
है.
हापुड़
के मोहल्ला त्यागी नगर निवासी मनोज कुमार गोयल चावल व्यापारी हैं जिन्होंने मध्य
प्रदेश के थाना डबरा क्षेत्र निवासी वीरेंद्र, भानु
प्रकाश पहाड़िया, बिहार निवासी अज्ञात चावल मिल मालिक, राम प्रवेश, जनपद चंदौली निवासी मनोज प्रसाद, झारखंड के कुरमी टोला निवासी स्वास्तिक
ट्रेडर्स के मालिक के माध्यम से दो ट्रक चावल सात लाख रुपए में खरीदे थे. मनोज
कुमार गोयल का आरोप है कि आरोपियों ने चावलों को ट्रक में लदवा कर हापुड़ रवाना
करने की बात कही और व्हाट्सएप नंबर पर फर्जी बिल और रसीद तथा अन्य दस्तावेज पेश
किए जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खाते में सात लाख रुपए जमा करा दिए लेकिन
व्यापारी को चावल नहीं मिला.
जब उसने
आरोपियों से बात की तो उन्होंने चावल भेजने से इनकार कर दिया और जान से मारने की
धमकी दी जिसके बाद हापुड़ पुलिस ने नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.