मेडिकल स्टोरों पर लगेंगे सीसीटीवी
हापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश के मेडिकल स्टोरों पर अब सीसीटीवी लगाए जाएंगे. इन सीसीटीवी का उद्देश्य किशोरों को नशीली दवाओं के इस्तेमाल से दूर रखना है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर प्रदेश में मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे जिसकी औषधि निरीक्षक समय-समय पर जांच करेंगे. दरअसल ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां डॉक्टर के पर्चे के बिना शेड्यूल h1 और एक्स की दवाई किशोरों को दी जाती है जिससे वह नशा करते हैं. इसी के चलते यह निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत जिलों में डीएम की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा.