डिवाइडर
से टकराई कार, कैंटर सड़क पर धंसा
हापुड़, सीमन : हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर शनिवार की
रात एक कार डिवाइडर से जा टकराई। इस दौरान कार सवार बाल-बाल बच गया। मौके पर
पहुंचे राहगीरों ने कार चालक को बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई
जानहानि नहीं हुई। वहीं मौके से गुजर रहा एक कैंटर सड़क किनारे मिट्टी में धंस गया
जिससे यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह
वाहनों को साइड करा यातायात सुचारु कराया।
बता
दें कि मामला बुलंदशहर रोड पर स्थित पैट्रोल पंप के सामने का है जहां सड़क के बीच
लगे डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर न होने से कार चालक को डिवाइडर नजर नहीं आया और कार
सीधे डिवाइडर से जा टकराई। बुलंदशहर से तहसील चौराहे की ओर जाने वाले रास्ते पर यह
हादसा हुआ। डिवाइडर पर रिफ्लैक्टर न होने से यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।
वहीं हादसे के समय एक कैंटर मिट्टी में धंस गया जिससे जाम लगा। सड़क पर रास्ता न
मिलने से वाहनों को रॉग साइड निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था को
संभाला और वाहनों को साइड कराया।