दौमी-4 कालोनी में
प्लाट खरीदने से बचें
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ का शायद ही कोई ऐसा कोना बचा हो,
जहां प्रोपर्टी के धंधेबाज अवैध कालोनियां काट कर अपना घर न भर रहे हो और लोग
सस्ते प्लाट के नाम पर ठगे न जा रहे हो। ताजा मामला स्वर्ग आश्रम रोड पर दौमी फाटक
से आगे का है।
स्वर्ग आश्रम रोड पर
हापुड़ से जाते वक्त दौमी फाटक पार करके थोड़ा दूरी पर बांये हाथ पर दौमी-4 नाम से
एक अवैध कालोनी काटी गई है, जिसमें करीब 100 प्लाट है। प्रत्येक प्लाट करीब 110
वर्ग गज में है। हर प्लाट की कीमत 10-12 हजार रुपए गज है। यानि कि पूरी कालोनी के
प्लाट 10-12 करोड़ रुपए के है।
दौमी-4 कालोनी के
प्लाटों को बेचने हेतु करीब एक दर्जन बिचौलियों को लगाया गया जो ग्राहकों को प्लाट
का नक्शा दिखाकर सुविधाओं के सब्जबाग दिखाकर ठग रहे है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों,
नफा वसूली करने वालों और धन पशुओं को प्लाट खरीदने के लिए खोज रहे है। उपभोक्ता
संघ हापुड़ ने नागरिकों को परामर्श दिया है कि वे अवैध कालोनी में प्लाट खरीदने से
बचें।