साइबर ठगों ने 60
हजार उड़ाए
हापुड़, सीमन : साइबर
ठगों ने एक बैंक ग्राहक का एटीएम कार्ड बदल कर 60 हजार रुपए की ठगी कर ली।
गढ़मुक्तेश्वर के गांव हसुपुर से पैसे निकालते वक्त साइबर ठगों ने सोकर का कार्ड
बदल दिया और अन्य स्थानों पर 60 हजार रुपए का सामान खरीद लिया। सिम्भावली थाना में
रिपोर्ट दर्ज कराई है।