संविदा
सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति में घोटाला
हापुड़, सीमन : हापुड़ में एक से बढ़ कर एक शरारती तत्व भरा
पड़ा है। ऐसे ही एक शरारती तत्व ने हापुड़
के वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश सीमन के नाम से नगर पालिका परिषद हापुड़ में संविदा
सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति में कथित घोटाले बता कर जिला प्रशासन व शासन में
शिकायतें की है।
सत्य प्रकाश सीमन ने
ऐसे शरारती तत्व व शिकायत खोर को खोज निकाला है, यह शिकायत खोर वहीं व्यक्ति है
जिसे नगर पालिका परिषद में संविदा सफाई कर्मचारी रख कर नगर, शौचालयों आदि की सफाई
का ठेका नहीं मिला है और मौजूदा ठेकेदार का प्रतिद्वंदी है। हांलाकि संविदा सफाई
कर्मचारियों की नियुक्ति में घोटाले की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
चिन्हित शिकायत खोर के विरुद्ध तहरीर देकर सीमन ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की
है।