सड़क हादसे में सर्राफ की मौत
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सरावनी के पास कैंटर की चपेट में आने से स्कूटी सवार सर्राफ की मौत हो गई जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
मेरठ के किठौर निवासी सर्राफ उदित गोयल अपनी स्कूटी पर सवार होकर बाबूगढ़ के सरावनी जा रहा था जैसे वह किठौर-बाबूगढ़ बॉर्डर पर पहुंचा तो अज्ञात कैंटर और बाइक की भिड़ंत हो गई जिससे उदित गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे घोषित कर दिया. उदित की मौत से परिवार में शोक की लहर है.