रक्तदान श्रेष्ठ दान

 

रक्तदान श्रेष्ठ दान

हापुड़, सीमन : रोटरी क्लब पिलखुवा सिटी के तत्वावधान में रविवार को एक रक्तदान शिविरा का आयोजन किया गया। शिविर में नौजवानों ने करीब 90 यूनिट ब्लड देकर अन्य को प्रेरित किया।

रक्तदान वरदान हास्पिटल के चिकित्सकों के दल ने सम्पन्न कराया। क्लब के पदाधिकारियों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह रक्त किसी को नई जिंदगी दे सकता है।

क्लब के अध्यक्ष सुधीर गोयल व सचिन गौरव बिंदल, संजीव मित्तल तथा प्रवीन गोयल आदि ने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।