ईंट भट्टों का
संचालन पीएनजी करना जरुरी
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में ईंट भट्टों का 6 मार्च से जून
की अवधि में केवल पीएनजी द्वारा संचालन ही अनुमन्य होगा। यदि ईट भट्टा संचालन में
अन्य किसी प्रकाऱ का ईधन प्रयोग करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध प्रदुषण
निवारण तथा नियंत्रण के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी उ.प्रदेश प्रदुषण
नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद के सूत्रों ने दी है।