दिगम्बर जैन समाज की नयी कार्य समिति गठित
हापुड़, सीमन/सुरेश जैन :श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर कसेरठ बाजार हापुड़ में दिगम्बर जैन समाज की साधारण सभा सुरेश चन्द्र जैन पत्रकार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी एक वर्ष के लिए वर्तमान समिति का कार्यकाल बढाने अथवा नयी समिति के गठन पर चर्चा हुई। पांच उपस्थित सदस्यों ने वर्तमान समिति का कार्यकाल बढाने का तथा 27 उपस्थित सदस्यों ने नयी समिति के गठन की बात रखी।बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुरेश चन्द्र जैन पत्रकार को चुनाव अधिकारी दायित्व देकर नयी समिति के गठन को कहा गया। अध्यक्ष के लिए राजेश जैन, अनिल कुमार जैन, प्रमोद कुमार जैन के नाम आए।राजेश जैन तथा प्रमोद कुमार जैन ने अपने नाम वापस ले लिए। अनिल कुमार जैन को अध्यक्ष घोषित किया गया। नितिन जैन, पुलकित जैन उपाध्यक्ष, अशोक कुमार जैन महामंत्री, आकाश जैन, विकास जैन मंत्री, सुखमाल जैन कोषाध्यक्ष, सतीश कुमार जैन, प्रमोद कुमार जैन संरक्षक, राजेश जैन चेयरमैन, सुरेश चन्द्र जैन पत्रकार, तुषार जैन पत्रकार मीडिया प्रभारी ,अनिल जैन विधान संयोजक, आर के जैन एडवोकेट विधि संयोजक सर्वसम्मति से बने।यह जानकारी चुनाव अधिकारी सुरेश चन्द्र जैन पत्रकार ने दी।