एनएसएस के शिविरार्थियों ने कोविड वैक्सीनेशन का हाल पूछा

एनएसएस के शिविरार्थियों ने कोविड वैक्सीनेशन का हाल पूछा

हापुड़, सीमन/अमित  :  हापुड़ के एसएसवी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों यूनिटों के शिविर में रविवार को देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रतियोगिता तथा गांव सबली में कोविड वैक्सीनेशन, साक्षरता व रोजगार को लेकर शिविरार्थियों ने डोर टू डोर सर्वें किया। इस शिविर में विद्यालय के दो सौ छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए है।

राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों यूनिटों के छात्रों को 6 टीम में विभक्त किया गया। इन टीमों ने गांव सबली में डोर टू डोर सर्वे किया और यह जाना कि ग्रामीणओं को कोरोना वैक्सीन लगी है अथवा नहीं। गांव में साक्षरता कितनी है। स्वयंसेवकों ने स्वच्छता को लेकर बताया कि सफाई से ही मनुष्य निरोगी रहता है।