अभी भी सक्रिय हैं
बाइक चोर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ पुलिस भले ही अंतर्राष्ट्रीय व
अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह पकड़ने का दावा करती रहे, परंतु असलीयत यह है कि जनपद
के विभिन्न इलाकों में बाइक चोर गिरोह अभी भी सक्रिय है। बुधवार को बाइक चोरी की
तीन खबरें मिली है।
नई शिवपुरी देवलोक
हापुड़ के हरी शर्मा किसी कार्य से बाइक पर चौराखी मंदिर गए थे कि बाइक चोर गिरोह
के सदस्य मौका लगते ही हरी की बाइक उड़ा ले गए।
बाइक चोरी की दूसरी वारदात की खबर धौलाना से है।
गांव करीमपुर का नरेश कुमार बाइक पर कस्बा धौलाना आया था कि बदमाश नरेश की बाइक ले
गए।
थाना सिम्भावली के
गांव औरंगाबाद से गांव देवली के चिंटू की भी बाइक चोरी चली गई। पुलिस मामले की
जांच कर रही है।