मतगणना के दिन गठबंधन प्रत्याशी साथ रखेंगे वकील

 

मतगणना के दिन गठबंधन प्रत्याशी साथ रखेंगे वकील

हापुड़, सीमन :  समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने विधानसभा प्रत्याशियों को निर्देश दिया है कि 10 मार्च को मतगणना के समय प्रत्येक मतगणना स्थल पर समाजवादी पार्टी के दो-दो अधिवक्ता कानूनी परामर्श के लिए उपस्थित रहें, ताकि जरुरत पड़ने पर विधिक परामर्श लिया जा सके और कार्रवाई की जा सके।

जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभाओं धौलाना, हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर से गठबंधन के तीनों प्रत्याशी अधिवक्ता रखेंगे। गठबंधन प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के नाम व पत्ते से प्रदेश हाई कमान से अवगत करा दिया है।