जिले की छह शिक्षिकाएं लखनऊ में सम्मानित
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की छह शिक्षिकाओं को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है. लखनऊ में शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में हापुड़ के परिषदीय स्कूलों की छह शिक्षिकाएं सम्मानित की गई हैं.
नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के चलते शिक्षकों को सम्मानित किया गया है. बता दें कि पूरे प्रदेश से 300 शिक्षकों का चयन हुआ था. विद्यालय में किस तरह शिक्षा के स्तर को उच्च किया जाए समेत आदि मुद्दों पर इन्होंने अपनी बात प्रस्तुत की. इस दौरान हापुड़ की शिक्षिका शानू खन्ना, प्रवीण कुमार सैनी, कविता सिंह, मोनिका सिंघल, जसवंती सिंह, अरुणा कुमारी राजपूत को सम्मानित किया गया है.