उत्तर प्रदेश, लखनऊ (जययात्रा): प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए की जा रही कवायद के क्रम में पुराने 16 महल, हवेलियों और धरोहरों को हेरिटेज होटल के रुप में विकसित करने की प्रक्रिया चल रही हैं। निजी क्षेत्र के निवेशक इन विरासत संपत्तियों को मूल गौरव के साथ पुनस्थर्पित कर पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। इससे रहने के लिए कमरों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इसके पहले चरण में लखनऊ की छतर मंजिल, मिर्जापुर के चुनार का किला, झांसी का बरुआ सागर किला, लखनऊ की कोठी रोशन-उद-दौला, मथुरा के बरसाना जल महल, कानपुर के शुक्ला तालाब आदि को हेरिटेज होटल के रुप में विकसित होने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। जल्द ही सरकार इसकी आवश्यक औपचारिकता पूरी कर काम शुरु करेगी। दूसरे चरण में झांसी का तहरौली किला, महोबा का मस्तानी महल और लेक पैलेस, ललितपुर के बालाबेहट का किला, बांदा का रनगढ़ फोर्ट, आगरा स्थित अकबर की शिकारगाह किरावली, गोंडा के वजीरगंज की बरादरी, लखनऊ की गुलिस्ता-ए-इरम, कोठी दर्शन विलास और बिठूर के टिकैतराय बारादरी को हेरिटेज होटल का रुप देने की तैयारी हैं। इसके लिए पर्यटन विभाग ने इन विरासत इमारतों को तीन श्रेणियों में बांटा हैं। इसके अंतर्गत न्यूनतम निवेश क्रमश: 30, 50 और 100 करोड़ रुपये तय किया गया हैं।
बरसाना के जल महल सहित 16 महल बनेंगे हेरिटेज होटल