झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना मधुपुर क्षेत्र में स्थित पिपरासोल के निकट दो बाइक पर सवार चार युवकों ने एक व्यक्ति से 40 हजार रुपए लूट लिए। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है। आपको बता दें कि पिपरासोल के पिठवा टोली निवासी बशीर अंसारी मधुपुर बाजार से एटीएम से पैसे निकालने के बाद बाइक से घर जा रहा था। जैसे ही बशीर अंसारी पिपरासोल गांव पहुंचा तो दो बाइक पर सवार चार युवकों ने ओवरटेक कर एटीएम से निकाले गए 40 हजार रुपए छीन लिए। जिसके बाद बसीर अंसारी थाने पहुंचा जहां मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दो बाइक सवार युवकों ने एटीएम से निकालकर ला रहे युवक से 40 हजार रुपए छिने