सड़क पर पड़ी गिट्टी के कारण एक युवक गंभीर रूप से चोटिल


झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना सारवां क्षेत्र के जियापानी-चंदना मोड़ के समीप बाइक फिसलने के कारण एक युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल के परिजनों को सूचित किया इसके बाद परिजनों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। आपको बता दें कि घायल युवक विशाल यादव ने बताया कि वह एक शादी समारोह में जा रहा था इसी दौरान जैसे ही वह जियापानी-चंदना मोड़ के समीप पहुंचा तो सड़क पर पड़ी गिट्टी में उसकी बाइक फिसल गई और विशाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद मौजूदा राहगीरों ने मामले की जानकारी घायल के परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।