विवादित जमीन की रजिस्ट्री कराने पर सब रजिस्ट्रार को पद से हटाया गया



झारखंड, देवघर (उत्तम/डेस्क) : जनपद देवघर के कार्यपालक दंडाधिकारी के रूप में कार्यरत मनोज कुमार को विवादित भूमि की रजिस्ट्री कराने पर अतिरिक्त पदभार से हटा दिया है। डीसी विशाल सागर के निर्देशानुसार मनोज कुमार को अगले आदेश तक उनके पदभार से हटाया गया है। आपको बता दें कि बाजला कॉलेज के पास एक चर्चित 15 हजार स्क्वायर फीट की कोठी की जमीन का मामला कोर्ट में लंबित था। इसके बावजूद भी इस जमीन की रजिस्ट्री करा दी गई। डीसी विशाल सागर ने एक पत्र जारी कर कहा कि सब रजिस्ट्रार मनोज कुमार को उनके पद से हटाया दिया है। लेकिन अभी तक नए सब रजिस्टार की नियुक्ति नहीं हुई है।