झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना कुंडा क्षेत्र में स्थित बलिया चौक के समीप गुरुवार को ऑटो व ट्रक की भिड़ंत हो गयी। शोर सुनकर पहुंचे राहगीरों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटों चालक युवक को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। आपको बता दें कि बावनबीघा का रहने वाला बबलू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह सारवां पैसेंजर लेकर गया हुआ था। वहां से लौटने के उपरान्त जैसे ही ऑटो चालक बबलू अपना ऑटो लेकर गुरुवार को बलिया चौक के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे बबलू प्रसाद गंभीर रुप से घायल हो गया। ट्रक चालक युवक अपना ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोग मौके पर इक्ठ्ठा हो गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से ऑटो चालक को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया और घायल के परिजनों को मोबाइल द्वारा सूचित किया गया हैं। इसके बाद घायल के परिजन सदर अस्पताल में पहुंच गए। बबलू को उपचार के बाद डॉक्टर ने वार्ड में भर्ती कर दिया हैं।
ऑटो व ट्रक की भिडंत, ऑटो चालक गंभीर रुप से घायल