बाजार से चार लोगों का मोबाइल फोन चोरी


झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना नगर क्षेत्र में स्थित सब्जी खरीदने व बाजार में सामान खरीदने के दौरान अलग-अलग चार लोगों का मोबाइल चोरी हो गया। सभी मोबाइल पीड़ितों ने नगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की। आपको बता दें कि न्यू कॉलोनी बैजनाथपुर ओमप्रकाश का मोबाइल फोन बाजार में चोरी हुआ, वहीं बेलाबगान निवासी राज कुमार का मोबाइल फोन सब्जी खरीदने के दौरान चोरी हुआ, प्रोफेसर कालोनी निवासी अधिवक्ता निरंजन मंडल का भी फोन बाजार में ही चोरी हुआ और शहीद आश्रम रोड, राजेंद्र नगर निवासी पंकज कुमार सिंह का मोबाइल फोन भी बाजार से चोरी हो गया। सभी पीड़ित नगर थाने पहुंचे। जहां ओडी पुलिस पदाधिकारी ने सभी पीड़ितों से मोबाइल चोरी होने की कम्प्लेन लिखवाई।