18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर व दुमका आने की संभावना


झारखंड, देवघर (डेस्क) : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को चौथी बार देवघर आ रहे हैं। वायुसेना के विमान से पीएम नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट सुबह 11:00 बजे पहुंच सकते हैं और फिर नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए दुमका जाएंगे। दुमका में प्रधानमंत्री मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित कर सकते है। जानकारी के अनुसार, देवघर में दुमका जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के लिए सूचित किया गया है।