झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के देवघर कॉलेज के समीप निर्माणाधीन दो मंजिला मकान में काम कर रहे राजमिस्त्री सतीश कुमार का मचान अचानक टूट गया और वह गिरकर चोटिल हो गए। मौके पर मौजूद राजमिस्त्री सतीश कुमार के मजदूरों ने राजमिस्त्री को उपचार के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक, राजमिस्त्री सतीश कुमार थाना चांदन क्षेत्र के गांव गोराडीह का रहने वाला है।
निर्माणाधीन दो मंजिला मकान से गिरकर राजमिस्त्री चोटिल