एडीजे नवम की अदालत की अपील की स्वीकृत


झारखंड, देवघर (डेस्क) : एडीजे नवम की अदालत में अनिल कुमार यादव की ओर से दाखिल क्रिमिनल अपील की सुनवाई पूरी की गई। लोअर कोर्ट के फैसले को निरस्त करते हुए अपील स्वीकृत हुई। आरोपी थाना मोहनपुर के गांव तिलैया मांझियाना के निवासी हैं। एसडीजेएम देवघर की अदालत द्वारा इस जालसाजी मामले में दोषी पाकर तीन साल की सजा तथा छह हजार रुपए जुर्माना लगाया था। सेशन कोर्ट ने लोअर कोर्ट के अभिलेख के तथ्यों के अवलोकन के पश्चात अपील मंजूर कर ली।