ट्रेनों में चोरी करने वाले तीन पकड़े, 35 लाख के 128 फोन बरामद



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन चोर रविंद्रर, दीपक व गौतम को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को 128 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि सीओ जीआरपी सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह गिरोह ट्रेनों में चढ़कर मोबाइल चोरी कर लेते थे और मोबाइल चोरी करके एक अभियुक्त को दिया करते थे। जो इन मोबाइल फोनों को बांग्लादेश ले जाकर बेच देता था। जिससे पुलिस ईएमआई नंबर ट्रेस नहीं कर पाए। पकड़े गए चोरों के पास से 128 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इन मोबाइल फोन की अनुमानित लागत 35 लाख बीस हजार रुपए है। यह गिरहों मोबाइल चोरी करके जिस अभियुक्त को मोबाइल बांग्लादेश में बेचने के लिए दिया करते थे उसके लिए एक टीम गठित की गई है जल्द ही उस अभियुक्त की भी गिरफ्तारी की जाएगी।