उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर दो स्थित एलेन हाउस पब्लिक स्कूल के पुस्तकालय में शॉर्ट सर्किट की वजह से सोमवार सुबह अचानक आग लग गई जिससे चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिसके बाद शिक्षकों ने स्कूल में रखे अग्निशमन यंत्र और पानी की मदद से आग बुझा दी। उसके बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि पुस्तकालय के पीछे से एक तार जा रहा था जिसमें शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। जब दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पुस्तकालय में धुआं भरा हुआ था। पुस्तकालय के बाहर की ओर लगी खिड़की को तोड़कर धुआं निकल गया। इस दौरान किसी को कोई हानि नहीं हुई। आपको बता दें कि स्कूल की प्रधानाचार्य शालिनी सिंह ने बताया कि रोज की तरह सोमवार को भी स्कूल सात बजे खुला और बच्चे आने शुरू हो गए। इसके बाद साढ़े सात बजे से स्कूल में बच्चों की कक्षाएं शुरू हो गई थी। इसी दौरान स्कूल के दूसरे तल पर बने पुस्तकालय से अचानक धुआं उठने लगा जिसके बाद सभी बच्चों को दूसरे तल से प्रथम तल में सुरक्षित लाया गया और सभी शिक्षिकाएं बच्चों की सुरक्षा में जुट गई। इसके बाद दमकल विभाग की टीम को मामले की जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची इससे पहले स्कूल में रखें अग्निशमन यंत्र और पानी की मदद से 15 मिनट में आग बुझा llली गई। बच्चों के अभिभावकों को मामले की जानकारी दे दी गई है। कुछ अभिभावक परेशान होकर स्कूल में अपने बच्चों को लेने के लिए पहुंच गए। आग लगने से बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई लेकिन कुछ पुस्तक आग में जल गई।
स्कूल के पुस्तकालय में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, किताबें जलकर राख