उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना विजयनगर की पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को लूट गए छह मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद हुई है। आपको बता दें कि एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश टीला मोड़ निवासी नईम और ईनाम है। पूछताछ के दौरान लुटेरों ने बताया कि नईम मूलरूप से जनपद बुलंदशहर के गांव बदरखा का रहने वाला है और ईनाम जनपद बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला है। यह दोनों नशे के आदी हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए छोटी-मोटी लूट की घटना को अंजाम देते हैं। सड़क पर चलते रहागीरों से मोबाइल छीनकर उन्हें सस्ते दामों में बेच देते हैं। एसीपी ने बताया कि नईम के खिलाफ लूट व चोरी के छह और ईनाम के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है।
लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार