10वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित 10वीं की छात्रा का स्कूल आते-जाते पीछा करना और अश्लील टिप्पणी करने के मामले सामने आया जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि 10वीं की छात्रा के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है। एक सप्ताह से दो युवक उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे जिससे परेशान होकर छात्रा ने मां से स्कूल जाने से मना किया। जब मां ने स्कूल न जाने का कारण पूछा तो छात्रा ने आपबीती बताते हुए कहा कि दो लड़के उसे स्कूल आते-जाते परेशान करते हैं और अश्लील टिप्पणी करते हुए गलत तरीके से टच करते हैं। छात्रा ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही दोनों आरोपियों ने दोस्ती करने का भी दबाव बनाया विरोध करने पर चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी। इसके बाद छात्रा के पिता ने दोनों आरोपियों की पहचान के लिए 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। इसके बाद उन्होंने पहचान कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही आरोपी नाबालिक हैं और नवयुग मार्केट में कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।