उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : बारिश के दिनों में उमस होने के कारण सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते है। कुछ ऐसा ही जनपद गाजियाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में देखने को मिला। वन विभाग की टीम ने 389 सापों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा है। कोबरा, रसल वायपर, करैत, धामन, अजगर, घोड़ा पछाड़, चंदन गोह जैसे सांप मिल रहे है। आपको बता दें कि मधुबन बापूधाम थाना, कई सोसायटी और कॉलोनियों में सांप मिलते रहते है। सांप पकड़ने के रोजाना पांच से सात फोन आते है। सिर्फ शहरी क्षेत्रों में 289 सांप पकड़े गए और जिले में सबसे अधिक घोड़ा पछाड़ प्रजाति के 121 सांप को पकड़ा गया है। शहरी इलाकों में कोबरा प्रजाति के 38, मोदीनगर 15 और लोनी क्षेत्र में 24 सांप पकड़े गए है। इसी के साथ जिले से हर महीने 15 से 20 लोग सांप काटने के मरीज अस्पताल पहुँचते है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि सांप काटने पर दी जाने वाली एंटी स्नेक वेनम (एएसवी) वैक्सीन सभी अस्पतालों में उपलब्ध है। एमएमजी अस्पताल में एएसवी की 250 वायल उपलब्ध है। जिले में 1000 वॉयल उपलब्ध है। इसलिए सांप काटने पर मरीज को तुरंत अस्पताल लेकर जाए जिससे समय पर मरीज का इलाज होने से उसकी जान बच सकती है।
बरसात के दिनों में वन विभाग की टीम ने जिले से 389 सापों को पकड़ा