उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में 22/06/24 तारीख को सूचना प्राप्त हुई थी कि भोपुरा रोड पर एक अज्ञात बिना सर का शव मिला था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। इसमें एक और चौंकाने वाला शख्स सामने आया। कि विकास नामक युवक जो परमात्मा के नाम से जाना जाता है। उसके आदेशों पर इन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बताया की विकास उर्फ परमात्मा के कहने पर इन्होंने व्यक्ति का सर कलम कर दिया था। क्योंकि उसके द्वारा कहा गया था कि आप मुझे किसी भी व्यक्ति को चिन्हित कर उसका सर कलम करके दीजिए और मैं उसके एवज में आपको मोटा धान दूंगा और साथ ही साथ यह भी बोला था कि आप जो सर मुझे देंगे उसी पर तांत्रिक विद्या कर ज्यादा पैसा कमा पाऊंगा। इसमें पकड़े गए आरोपी धनंजय दिल्ली में ठेली लगाता है और उसका साथी भी उसी के पास ठेली लगाने का कुछ काम करता है। इस दौरान धनंजय ने बताया कि इसे चिन्हित करने की वजह थी क्योंकि यह शराबी था ऐसे ही तीनों ने एक जोड़ी बनाई और इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि इसमें मुख्य आरोपी विकास अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें जेल भेजा जा रहा है। देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार मुख्य आरोपी कब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहेगा इस घटना को लगभग दो महीने होने को चले हैं और अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
ज्यादा पैसा कमाने के लालच में करते थे काला जादू दोस्त का सर काटा