उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग क्षेत्र में पशु मांस से भरी हुई गाड़ी एनएच-9 पर पलटने गई। इस दौरान कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पशु चिकित्सक को सूचित किया। परीक्षण के बाद गोवंश मीट या बीफ होने का पता चलेगा। आपको बता दें कि हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और प्रतिबंधित पशुओं का मीट बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने गाड़ी के चालक और हेल्पर को रस्सी से बांधकर दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं और मौजूद रहागीरों ने दो लोगों के साथ जमकर मार पिटाई की। यह सारा नजारा पुलिस की मौजूदगी में देखा गया हैं।
हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने दो लोगों को जमकर पीटा