उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के जीटी रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि स्कूटी सवार युवक दोनों तरफ से हैंडल छोड़कर अपनी ही धुन में नाचता हुआ दिख रहा है। स्कूटी सवार युवक का यह स्टंट करना किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहा है। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आपको बता दें कि गाजियाबाद की जीटी रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि एक युवक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्टंट कर रहा है और मौत को दावत दें रहा है। स्कूटी पर बैठा यह युवक अपने दोनों हाथ छोड़कर मजे से नाच रहा है। अचानक स्कूटी का संतुलन बिगड़ने से एक बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता। स्कूटी चालक पर सख्त से सख्त कार्रवाही होनी चाहिए।
स्कूटी सवार युवक बना माइकल जैक्सन, दें रहा मौत को न्योता