अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला की हुई पहचान, परिजनों के सुपुर्द करेगी पुलिस



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि एक महिला लाल कुआं के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वें पर अर्द्धनग्न अवस्था में बैठी हुई है। वीडियो वायरल के बाद जब महिला पुलिस इसके पास गई तो उसने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने उसको नंदग्राम से उठाकर झाड़ियां में लेकर चले गए। जहां आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया और देर रात को लाल कुआं के पास छोड़कर चले गए जिसके बाद वह थाने पहुंची तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। तो महिला चौकी के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बैठ गई।आपको बता दें कि सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें देखा जा रहा है कि एक महिला अर्धनग्न अवस्था में बैठी हुई है। इस सम्बन्ध में व्यापक रुप से जांच पड़ताल की गयी तो पता चला कि मामला थाना वेव सिटी की चौकी क्षेत्र लालकुआं का मामला है। इसके बाद महिला पुलिस अधिकारियों के द्वारा उस महिला से बात-चीत की गई। इस दौरान महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ लोग नंदग्राम से उठाकर रेप करने के इरादे से झाड़ियों में ले गए और रेप करने के बाद महिला को लाल कुआं के पास फेंक दिया। इसके बाद महिला थाने पहुंची तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की जिसके बाद महिला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ही बैठ गई। इसके बाद पुलिस ने महिला के घर का पता लगाया और परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजनों का कहना है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है। महिला पूर्व में भी हरिद्वार, रूड़की आदि स्थानों पर अचानक घर से चली गयी थी। इस महिला के द्वारा विभिन्न तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते हैं। परिजनों के आने पर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।