उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के श्याम पार्क निवासी घर से कुल्फी खाने गए दो भाई रास्ता भटक कर हरिद्वार पहुंच गए। बड़े भाई ने बस चालक की मदद से मां के पास फोन कर हरिद्वार होने के बाद बताइए जिसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चों को सकुशल ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया। आपको बता दें श्याम पार्क निवासी विकास पाठक ने बताया कि उनका बड़ा बेटा 16 वर्षीय अंश व 10 वर्षीय छोटा बेटा एक निजी स्कूलों में पढ़ाई करते हैं। 16 अगस्त की दोपहर दोनों मोहननगर से आगे कुल्फी खाने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान दोनों पैदल चलने के बजाय एक बस में बैठकर सो गए। काफी दूर पहुंचने पर दोनों नींद से जागे तो उन्हें रास्ता समझ नहीं आया। बस चालक ने उन्हें मोहननगर जाने के लिए सड़क किनारे उतार दिया। वहां से दोनों दूसरी बस में बैठ गए लेकिन मोहननगर आने के बजाय हरिद्वार पहुंच गए। कई घंटे बाद तक जब दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजन रोने लगे। घबराहट में दोनों राहगीरों के फोन से घर पर कॉल करते रहे लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो पाया। देर रात में एक बस चालक की मदद से अंश ने पिता के फोन पर कॉल की और दोनों के हरिद्वार में होने की बात बताई। वह तुरंत कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। साहिबाबाद पुलिस का कहना है कि बस चालक से बात करने के बाद दोनों बच्चों को सकुशल ढूंढकर माता-पिता को सौंप दिया गया है।
घर से कुल्फी खाने निकले दो भाई रास्ता भटक कर पहुंचे हरिद्वार