उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में स्थित गांव नाहल में शनिवार की सुबह एक घर में अचानक शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई। इस दौरान घर में सो रहे तीन मासूम बच्चे आग की चपेट में आ गए। परिजनों ने तुरंत बच्चों को उपचार के लिए सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान 12 वर्षीय फैजान की मौत हो गई। जिससे परिवार में कहोराम मचा है। आपको बता दें कि मामला शनिवार की सुबह का है। अचानक शार्ट सर्किट होने की वजह से घर में आग लग गई। इस दौरान घर में जाकिर पुत्र ताहिर अली के मासूम बच्चे 15 वर्षीय नाहिद, 12 वर्षीय फैजान, 10 वर्षीय जुनैद सो रहे थे। तीनों मासूम बच्चे आग की चपेट में आकर झुलस गए। परिजनों ने तुरंत बच्चों को सफदरगंज अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया। जाकिर के भाई डॉ. तालिब ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान 12 वर्षीय फैजान की मौत हो गई। नाहिद और जुनैद की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शॉर्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग, एक की मौत दो घायल