उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र में स्थित ऑटो से उतरवा कर एक छात्रा को पीटने का मामला सामने आया है जिसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दें कि मामला सात अगस्त का है। पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि वह बैचलर इन फिजियोथेरेपी में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसके साथ ही पढ़ने वाली छात्रा के साथ झगड़ा हो गया था जिसके बाद डीन ने दोनों छात्रा को समझाकर एक दूसरे से माफी मंगवाकर मामला शांत कराया। इसके बाद एक छात्रा ने दूसरी छात्रा को धमकी देते हुए कहा कि वह अपने साथियों के साथ पिटवाएगी। इसके बाद छात्रा ने कई बार मैसेज कर घर का पता पूछा। सात अगस्त को छात्रा के कॉलेज जाने के दौरान सिद्धार्थ विहार में ऑटो स्टैंड से दो युवक ऑटो में आए तीन बाइक से पीछे से आए। उन्होंने ऑटो रुकवाने के बाद रॉड से छात्रा पर हमला कर दिया और मारपिटाई कर फरार हो गए। उसके बाद छात्रा थाने पहुंची और शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऑटो से निकाल कर छात्रा के साथ मारपिटाई