उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी कोतवाली क्षेत्र में स्थित इकराम नगर कॉलोनी निवासी कारोबारी के 15 माह के बेटे की बाल्टी में गिरकर मौत हो गई। विद्युत निगम के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर विद्युत निगम के कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। आपको बता दें कि पुलिस में दी तहरीर में इकराम नगर कॉलोनी के रहने वाले मिर्जा एतेशाम ने बताया कि 13 घंटे बिजली नहीं आने पर वह 14 जुलाई की रात दो बजे बलराम नगर बिजली घर गए थे। इससे पहले उन्होंने विद्युत निगम नंबर पर कई बार फोन कर बिजली नहीं आने शिकायत की थी। आरोप है कि जब वह बिजली घर पहुंचे तो वहां विद्युत निगम के कर्मचारी कन्हैया सहित अन्य कर्मचारियों ने रात में शिकायत करने का विरोध किया। कर्मचारियों ने उन्हें एक घंटे तक कमरे में बंद कर दिया और उनके साथ मार पिटाई की। जिस वजह से वह और उनकी पत्नी मानसिक तनाव में थे। वह मानसिक परेशानी की वजह से बच्चों की देखभाल पर ध्यान नहीं दे सके। 16 जुलाई को वह सहायक पुलिस आयुक्त से इसकी शिकायत करने गए थे। इस दौरान उनके घर में पत्नी रसोई में खाना बना रही थीं। उनके दोनों बच्चे कमरे में थे। तभी सवा वर्षीय बेटा अजलान खेलते हुए बाथरूम में चला गया। जब पत्नी कमरे में पहुंची तो छोटा बेटा नहीं था। वह बाथरूम में गई तो बेटा पानी से भरी बाल्टी में गिरा हुआ था। जब पत्नी ने बच्चे को बाल्टी से निकाला तो उसकी सांस नहीं चल रही थी और उसकी मौत हो चुकी थी। पत्नी ने फोन कर मामले की जानकारी अपने पति को दी। इसके बाद वह घर आए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। सहायक पुलिस आयुक्त के आदेश पर पुलिस ने विद्युत निगम के कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट की धारा में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बलराम नगर बिजली एसडीओ ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार भास्कर वर्मा का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
बच्चे के मौत का विद्युत विभाग पर लगा आरोप, मुकदमा दर्ज