रुखसार के दफनाएं हुए शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में स्थित एक महिला ने अपने जीजा के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया हैं। महिला का आरोप हैं कि उसकी बहन रुखसार की हत्या बीमार होने की वजह से नहीं हुई हैं। ब्लकि उसका गला घोटकर मारा गया हैं। इसके बाद उसने रुखसार के शव को दफना दिया हैं। मामले में मजिस्ट्रेट की अनुमति लेकर रुखसार के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। आपको बात दें कि पुलिस को तहरीर देते हुए महिला ने बताया कि उसकी भांजी के अनुसार उसके बहन की हत्या उसके पति शाहनवाज ने की हैं। भांजी का कहना हैं कि सोमवार की देर रात पापा ने मम्मी के मुंह पर तकिया रखकर जान से मार दिया जिसके बाद रुखसार की बहन ने थाने में तहरीर देते हुए जीजा शाहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।