उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यूए सृष्टि सोसायटी निवासी इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार 16 अगस्त से लापता है जिसके बाद परिजन थाने पहुँचे और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाही की मांग की। पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने युवक के टुकड़े करके बाबूगढ़ और बीबीनगर में नहर में फेंक दिए। आपको बता दें कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तरुण से सात लाख रुपए का विवाद चल रहा था जिसके बाद 16 अगस्त को आरोपियों ने तरुण को कॉल कर बुलाया। जब तरुण आरोपियों के पास पहुंचा तो उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान आरोपियों ने मधुबन बापूधाम क्षेत्र में तरुण की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद आरोपी तरुण के शव को जनपद बुलंदशहर के बीबीनगर में एक नहर किनारे लेकर आ गए और फावड़े से शव के पांच-छह टुकड़े कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने तरुण के शव के टुकड़ों के कुछ हिस्सों को बीबीनगर में फेंक दिया और कुछ टुकड़े बाबूगढ़ की नहर में फेंक दिए। घटना में प्रयुक्त कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
गाजियाबाद में इंटीरियर डिजाइनर की गला दबाकर हत्या, शव के टुकड़ों को बाबूगढ़ व बीबीनगर की नहर में फेंका