बच्चों को स्कूल लेने जा रही महिला के साथ मारपीट, तोड़ा हाथ



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार क्षेत्र में स्थित सोनू विहार कॉलोनी निवासी एक महिला अपने बच्चों को स्कूल से लेने कुछ महिलाओं द्वारा पिटने का मामला सामने आया हैं जिसके बाद महिला थाने पहुंची और तीन-चार महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की। आपकों बता दें कि सितारा खातून पत्नी हसन अब्दुल ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने बच्चों को स्कूल लेने के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में अन्नू और उसकी बहनों ने उन्हे रोक लिया और महिला की बुरी तरह पिटाई की। मारपीट के दौरान महिला का हाथ टूट गया हैं। आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी पक्ष उनके परिवार के साथ गाली-गलौच करते हुए मारने की धमकी देते हैं। एसीपी अंकुल विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि मामले में महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।