नशे की हालत में युवती से की छेड़छाड़, गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद के कोतवाली क्षेत्र में एक मॉल में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया हैं जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी कार मैकेनिक ललित को पुलिस ने करहेड़ा नागद्वार से गिरफ्तार कर लिया हैं। आपको बता दें कि वायरल वीडियो में माल के अंदर लाल रंग का सूट पहने युवती के आगे तीन महिलाएं और एक व्यक्ति व बच्चा चल रहा है। तभी सामने से नीले रंग की टी-शर्ट पहने युवक आया। जैसे ही युवती उसके सामने से निकली तभी आरोपी ने छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ के बाद आरोपी वहां से भाग गया। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि वायरल वीडियो से आरोपी की पहचान कर ललित कुमार पुत्र लाहौरी दास निवासी दीनदयाल पुरी थाना नंदग्राम को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह शराब पीकर मॉल के अंदर घुम रहा था। इस दौरान उसने अपना गुनाह कबूल किया। वह बस अड्डे के पास गाड़ी के पेंट का काम करता हैं।