उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के गांव बसंतपुर सैंथली में एक युवक ने बृहस्पतिवार की रात फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को गाजियाबाद के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि जनपद शाहजहांपुर का रहने वाला 26 वर्षीय करन पुत्र भगवानदास मुरादनगर के गांव बसंतपुर सैंथली में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था और एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। पुलिस को अस्पताल से मिले मीमो के आधार पर युवक की मौत का कारण पता चल सका है। उन्होंने बताया कि करन काम पर न जाकर घर पर ही रहकर लगातार शराब पी रहा था जिससे युवक अवसाद में चल रहा था जिसके कारण करन ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत करन को फंदे से उतारकर गाजियाबाद के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
अवसाद में चल रहे युवक ने फंदे से लटककर दी अपनी जान